Students Grievance Redressal Cell

 Example:- B.A. 1st Year

UNIVERSITY NEWS

Click for All Notifications

From The Principal's Desk

प्राचार्य के कलम से :- शासकीय महाविद्यालय, करतला जिला मुख्यालय कोरबा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर वनांचल में स्थित है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में उच्च शिक्षा के महत्व को समझते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने सन् 2008 में इस महाविद्यालय की स्थापना की। सन् 2012 तक करतला के हायर सेकेण्डरी स्कूल के 02 कमरों में संचालित और संसाधनों के अभाव के बावजूद इस महाविद्यालय ने अंचल के छात्र-छात्राओं को आकर्षित करना शुरू कर दिया था। सन् 2012 के दिसम्बर माह में महाविद्यालय को अपना नया भवन प्राप्त हुआ तथा लोक सेवा आयोग से चयनित प्रतिभावान प्राध्यापकों की नियुक्ति शासन द्वारा की गई। वर्तमान में महाविद्यालय में स्नातक स्तर की कक्षाएँ संचालित हो रही है। जिनमें बी.ए., बी.एस.सी. एवं बी.काॅम. शामिल है। जिसमें 600 से अधिक छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत् है। यह महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से स्थायी संबंद्धता प्राप्त है तथा अप्रैल 2016 से महाविद्यालय को 2(f) एवं 2(b) के तहत् मान्यता प्राप्त है।महविद्यालय को नैक(NAAC) मूल्यांकन में "C" ग्रेड प्राप्त है। राष्ट्रीय सेवा योजना की एक सुदृढ़ इकाई यहाँ कार्यरत है। जो विगत 9 वर्षों से सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर के द्वारा अंचल में जन-जागृति फैलाने का कार्य कर रही है। सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा खेलकूद आदि गतिविधियों के द्वारा महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में प्राध्यापक-कर्मचारीगण सदैव तत्पर रहते हैं। प्राकृतिक सुषमा से आच्छादित इस अंचल में हमारा महाविद्यालय उच्च शिक्षा के अध्ययन-अध्यापन और शोध केन्द्र के रूप में विकसित हो, इसी दिशा में हम सदैव प्रयासरत रहेंगे। (Dr.Prabhakar Darshan) प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, करतला जिला-कोरबा(छ.ग.)

Read More...

0

HAPPY STUDENTS

0

OUR COURSES

0

EXPERT FACULTIES

0

YEARS OF EXCELLENCE

Government College Kartala, Korba (C.G.)

Kartala is a Village in kartala tehsil in korba district of Chhattisgarh state, of india it is located 32 km towards east from district head quarters korba Kartala college is established in 2008. Kartala college is affiliated by Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalay, Bilaspur which is a state public university.

Read More...